html Tutorial in Hindi
वेब साइट कैसे बनायें?
क्या आप साइकल चला सकते हैं?
क्या आप गिल्ली डंडा खेल सकते हैं?
क्या आप लूडो खेल सकते हैं?
क्या आप आसानी से जूते का फीता बाँध सकते हैं?
यदि इन प्रश्नों के उत्तर हाँ में है, तो आप वेबसाइट भी बना सकते हैं।
वेब साइट बनाने के लिये कम्प्यूटर की भाषा जानना एवं समझना होता है। कम्प्यूटर की भाषा को जानना, सीखना या समझना काफी आसान है। बस इसके लिये थोड़ा सब्र तथा मेहनत की आवश्यक्ता है। आपने अवश्य अनुभव किया होगा कि किसी भी चीज या कला को सीखने में मेहनत, लगन तथा सब्र होना चाहिए, चाहे वह साइकल चलाना सीखना हो, तैरना सीखना हो, हिन्दी सीखना हो, लिखना पढ़ना सीखना हो या कुछ भी। बल्कि आपने अनुभव किया होगा कि गिल्ली ड़ंडा खेलने के लिये भी अभ्यास की आवश्यक्ता होती है। आपने यह भी अनुभव किया होगा कि एक बच्चे को चलना सीखने में भी काफी दिक्कत होती है। कम्प्यूटर की भाषा वह प्रत्येक आदमी सीख सकता है जो साइकल चलाना जानता हो, पढ़ना लिखना जानता हो।
अर्थात कम्प्यूटर की भाषा सीखना भी उतना ही आसान या सरल है जितना कि साइकल चलाना या गिल्ली डंडा खेलना, बस सब्र तथा लगन के साथ साथ थोड़ा अभ्यास आवश्यक है।
कुछ काफी बड़े (Giant size) वेबसाइट के नाम
आपने कई वेबसाइट का नाम सुना होगा, जैसे कि गूगल डॉट कॉम (google.com), अमेजॉन डॉट कॉम (amazon.com), विकीपिडिया डॉट ओआरजी (wikipedia.org), फेसबुक डॉट कॉम (facebook.com), फ्लिकर डॉट कॉम (flikr.com), लिंक्ड इन डॉट कॉम (linkdin.com), इंडियन रेल डॉट गौव डॉट इन (indianrail.gov.in), जस्ट डायल डॉट कॉम (justdial.com), माइक्रोसॉफ्ट डॉट कॉम (microsoft.com), ट्विटर डॉट कॉम (twitter.com), आदि।
ये सारी वेबसाइट और इनके अलावे और कई सिर्फ वेबसाइट नहीं हैं बल्कि काफी बड़ी बड़ी कम्पनियाँ है तथा लाखों लोग उन वेबसाइट की कम्पनियों में काम करते हैं। ये वेबसाइट इतनी बड़ी हैं कि इन्हें राक्षसी आकार (जाइंट साइज) का कहा जा सकता है या कहा जाता है।
आप यह सुनकर काफी आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि पूरी दुनिया में तीन करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट हैं। और प्रत्येक दिन लाखों वेबसाइट बनाये जा रहे हैं तथा खुल रहे हैं।
वेबसाइट बनाना सीख कर आप अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हैं, वेबसाइट की कम्पनी खोल सकते हैं, तथा काफी पैसा कमा सकते हैं और काफी अमीर हो सकते हैं, या किसी वेबसाइट कम्पनी में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।
वेबसाइट कम्पनियों की सालाना कमाई
बहुत सारी बेबसाइट हैं जिनकी कमाई करोड़ों या अरबों में ही नहीं बल्कि खरबों रूपयों में है। यहाँ कुछ बेबसाइट की सलाना कमाई दी जा रही है, जिसका विवरण कई वेबसाइट से लिया गया है।
कुछ बेबसाइट कम्पनियों की सालाना कमाई (2016) | |||||
---|---|---|---|---|---|
बेबसाइट का नाम | वार्षिक लाभ (कमाई) (डॉलर में) | महीने की लाभ (कमाई) (डॉलर में) | वार्षिक लाभ (कमाई) (रूपयों में लगभग) | महीने की लाभ (कमाई) (रूपयों में लगभग) | श्रोत |
गूगल डॉट कॉम (google.com) | 89,46,00,00,000.00 | 7,45,50,00,000.00 | 57,41,09,55,00,000.00 रूपया | 4,78,42,46,25,000.00 रूपया लगभग 478.50 अरब |
श्रोत (कुल कमाई) |
इबे डॉट कॉम (ebay.com) | 72,60,00,000.00 डॉलर | 60,50,0000.00 डॉलर | 46591050000.00 रूपया | 3882587500.00 रूपया लगभग चार अरब रूपया महीना |
श्रोत |
अमेजॉन डॉट कॉम (amazon.com) | 23,71,00,000.00 डॉलर | 19758333.33 डॉलर | 15,21,58,92,500.00 (रूपया लगभग) | 1,26,79,91,041.00 (रूपया लगभग 1.25 अरब) | श्रोत |
फेसबुक डॉट कॉम (facebook.com) | 1,02,71,00,000.00 डॉलर | 8,55,91,666.00 | 65,91,41,42,500.00 (रूपया लगभग) | 5,49,28,45,208.00 (लगभग साढ़े पाँच अरब रूपये) | श्रोत |
इन वेबसाइट के अलावे हजारों बेब साइट हैं, जो करोड़ों तथा अरबों रूपया महीने की कमाई करते हैं। |
इस टेबल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि बेबसाइट से कितना लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)
बेबसाइट का काम कम्प्यूटर से संबंधित है। कम्प्यूटर को आइ. टी. (IT) के नाम से पुकारा जाता है। आइ. टी. अर्थात इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) होता है। दूसरे शब्दों में इसे इनफॉरमेशन पर आधारित टेक्नोलॉजी कह सकते हैं।
जिस तरह एक डॉक्टर के पास जो ज्ञान है, अर्थात इंफॉर्मेशन है, उससे वह दूसरे व्यक्ति को लाभ पहुँचाता है, अर्थात एक डॉक्टर अपने ज्ञान से एक बीमार व्यक्ति को ठीक करता है, तथा उससे वह पैसा कमाता है।
एक टीचर अपने ज्ञान अर्थात इंफॉरमेशन को विद्यार्थी को देता है, अर्थात एक विद्यार्थी को पढ़ाता है, जिससे वह पैसा कमाता है।
इस तरह प्रत्येक प्रोफेशन का व्यक्ति अपने ज्ञान से दूसरे व्यक्ति को लाभ पहुँचाकर वह पैसा कमाता है।
प्रत्येक व्यक्ति के पास कुछ न कुछ विशेष ज्ञान होता है, जिसका उपयोग कर वह पैसा कमाता है या अधिक से अधिक पैसा कमा सकता है।
इंटरनेट की दुनिया अर्थात वेबसाइट की दुनिया के द्वारा एक व्यक्ति अपना ज्ञान अर्थात इंफॉरमेशन करोड़ों व्यक्ति तक पहुँचाकर उन व्यक्तियों को लाभांवित करने के साथ साथ खुद भी लाभ प्राप्त कर सकता है।
एक वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक्ताओं की सूची
एक बेवसाइट बनाने में बहुत ही कम खर्च आता है, इसमें निम्नांकित सामग्रियों की आवश्यकता तथा एक व्यक्ति के मेहनत की आवश्यकता होती है।
(a) एक कम्प्यूटर (A computer)
आजकल एक अच्छा कम्प्यूटर लगभग 20,000.00 से लेकर 50,000.00 रूपये तक में बाजार में उपलब्ध है। कम्प्यूटर का मूल्य उसके ब्रांड तथा सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है। वैसे प्राय: हर घर में कम्प्यूटर होता ही है।
(b) डोमेन नेम (Domain name)
डोमेन नेम अर्थात वेबसाइट का नाम। सभी वेबसाइट का एक नाम होता है। अत: वेबसाइट बनाने से पहले वेबसाइट का नाम रखना होता है, तथा उसे पंजीकृत कराना होता है। डोमेन नेम के पंजीकरण का खर्च लगभग 500.00 रूपये से 600.0 रूपये वार्षिक है। मूल्य समय समय पर घटता या बढ़ता रहता है।
वेबसाइट के डोमेन नेम के लिये कई रजिस्ट्रार (डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन करने वाले वेबसाइट) हैं। जैसे कि bluehost.com, godaddy.com, hostgator.com, ehost.com, ipage.com, fatcow.com, इत्यादि।
(c) वेब स्पेस (web space)
वेब स्पेस (web space) अर्थात वह जगह जहाँ पर एक वेबसाइट रहता है, अर्थात host करता है। इसे वेबहोस्टिंग (web hosting) भी कहा जाता है। वेब होस्टिंग अर्थात वेबस्पेस भी उसी रजिस्ट्रार से खरीदा जा सकता है, जिससे आपने डोमेन नेम (वेबसाइट का नाम) खरीदा है।
वेब स्पेस का अर्थ है वेबसाइट के रहने के लिए किराये का जगह।
वेब स्पेस का खर्च लगभग 200.00 रूपये से 1000.00 महीना तक होता है। खर्च होस्टिंग के लिये किराये पर लिये जाने वाले जगह (space) पर निर्भर करता है।
इन चीजों के बाद एक व्यक्ति को वेबसाइट बनाने के लिये कम्प्यूटर की कुछ भाषाएँ सीखना होता है। कम्प्यूटर की भाषा का अर्थ है, वह भाषा जिसमें कम्प्यूटर को कोई काम करने के लिए कहा जाता है अर्थात आदेश या अनुदेश दिया जाता है। यह ठीक उसी तरह है, जिस तरह आप एक वैसे व्यक्ति जो केवल हिन्दी भाषा जानता है को कोई भी बात हिन्दी में ही बतला या समझा सकते हैं। उसी तरह कम्प्यूटर को भी उसकी भाषा में ही अनुदेश दिया जा सकता है कि कौन सा कार्य करना है।
कुल मिलाकर एक वेबसाइट बनाने का खर्च तथा मेहनत बहुत ही कम है। परंतु यह तो सभी जानते हैं कि किसी भी कार्य को जितनी लगन तथा मेहनत से किया जाय वह उतना ही अच्छा होता है। अत: कम्प्यूटर को सीखने में आप लगन तथा सब्र से जितनी मेहनत करेंगे उतना ही अच्छा रिजल्ट होगा।
बेबसाइड बनाने के लिए कम्प्यूटर की कई भाषाएँ है, जिनमें से किसी एक को सीख कर वेबसाइट (website) बनाया जा सकता है। कम्प्यूटर की भाषा सीखने के लिये थोड़ा अंगरेजी का ज्ञान भी आवश्यक है, क्योंकि कम्प्यूटर की भाषा अंगरेजी लिपि (Roman Script) में ही है। इसमें किसी ग्रामर या बहुत अधिक अंग्रेजी के ज्ञान की आवश्यक्ता नहीं है।
एच. टी. एम. एल. (HTML या html)
वेबसाइट बनाने के लिये सबसे पहले एच.टी.एम.एल. (HTML) सीखना आवश्यक है। यह एक बहुत ही सरल अर्थात आसान भाषा है। कोई भी व्यक्ति इसे बड़ी आसानी के साथ सीख सकता है। जिसमें से निश्चित रूप से एक आप हैं।
Reference: