Question: धमनी की भित्ति मोटी तथा रूधिर की भित्ति अपेक्षाकृत कम मोटी क्यों होती हैं? ( A ) धमनी तथा शिरा दोनों ही रक्त ले जाने वाली नलिकाओं के विभिन्न नाम हैं। अत: एक की भित्ति मोटी तथा दूसरे की भित्ति पलती होने का कोई आशय नहीं है। ( B ) धमनी तथा शिराओं के भित्ति की मोटाइ में कोई अंतर नहीं होता है। उनकी भित्तियाँ सभी जगहों पर एक ही समान होती है। ( C ) धमनी तथा शिराओं की भित्ति मोटाई वाले स्थान पर मोटी तथा अन्य स्थानों पर पलती होती हैं। ( D ) हृदय से उच्च दाब में निकलकर धमनी के द्वारा पूरे शरीर में पहुँचता है, जबकि शिराएँ पूरे शरीर से रक्त को एकत्रित कर हृदय तक ले जाता है जिसमें रक्त का दबाव कम होता है। अत: धमनी की भित्ति अपेक्षाकृत मोटी होती है तथा शिराओं की भित्ति कम मोटी होती हैं।