Question: प्लेटलैट्स का क्या कार्य है? ( A ) प्लेटलैट्स रूधिर में पाये जाते हैं तथा रूधिर के रिसने की स्थिति में थक्का बनाकर रूधिर को रिसने से रोकती हैं। ( B ) प्लेटलैट्स विऑक्सीजनित रूधिर का वहन करती हैं। ( C ) प्लेटलैट्स ऑक्सीजनित रूधिर का वहन करती हैं। ( D ) प्लेटलैट्स फुफ्फुस में पाये जाते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड को रूधिर से अलग करने का कार्य करती हैं।