Question: हमारे हृदय का क्या कार्य है? ( A ) हमारा हृदय वायु से ऑक्सीजन को ग्रहण कर रूधिर में मिलाता है तथा रूधिर से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर वापस हवा में भेजता है। ( B ) हमारा हृदय हमें हमारे अपनों से मिलाने में मदद करता है तथा अपनों के विछड़ने पर व्याकुल हो जाता है। ( C ) हमारा हृदय फुफ्फुस से ऑक्सीजनित रूधिर प्राप्त कर पूरे शरीर को तथा पूरे शरीर से विऑक्सीजनित रूधिर प्राप्त कर फुफ्फुस को भेजता है। ( D ) हमारा हृदय रूधिर को नियंत्रित कर हमें विभिन्न प्रकार के वातावरण में जीवित रहने के लायक बनाता है।