रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण - क्लास दसवीं विज्ञान

Back to 10th-science-home(Hindi)

10th-science-English

Decomposition Reaction

किसी खास परिस्थिति में यानि reaction के क्रम में एक single compound दो या दो से अधिक molecule या compound में टूटता है, तो ऐसे reaction को decomposition reaction कहते हैं। Decomposition का अर्थ होता है, टूटना।

चूँकि इस तरह के reaction में एक compound (reactant) दो या दो से अधिक भागों में टूटता है अर्थात decompose होता है, इसलिये यह DECOMPOSITION REACTION क़हलाता है।

Decomposition reaction में एक compound दो या दो से अधिक भागों में टूटता है जबकि combination reaction में दो compound जुटकर एक compound बनाता है, अत: DECOMPOSITION REACTION को COMBINATION REACTION के विपरीत अर्थात Opposite of Combination reaction कहा जाता है।

Example:1:

जब water में electric current प्रवाहित किया जाता है, तो decomposition reaction होता है तथा पानी hydrogen तथा oxygen में टूट (dissociate) हो जाता है।

10 sc chemical reactions and equations28

Example:2:

जब limestone (calcium carbonate) को गर्म किया जाता है, तो decomposition reaction होता है तथा limestone (calcium carbonate) quick lime(calcium oxide) तथा carbon dioxide gas देता है।

10 sc chemical reactions and equations29

Calcium carbonate (quick lime) का कई तरह के industries में उपयोग होता है, जैसे cement industry.

Example:3:

जब Ferrous sulphate को गर्म किया जाता है, तो decomposition reaction होता है, तथा Ferrous sulphate टूट कर ferric oxide, sulphur dioxide और sulphur trioxide gas बनाता है।

10 sc chemical reactions and equations30 10 sc chemical reactions and equations31

Ferrous sulphate का crystal green colour का होता है, जब Ferrous sulphate के crystal को गर्म किया जाता है, इसमें से water वाष्प के रूप में निकल जाता है, तथा इसका green रंग ferric oxide बनने के कारण उड जाता है।

Example:4:

Lead nitrate को जब गर्म किया जाता है, तो यह lead oxide, nitrogen oxide gas तथा oxygen में decompose हो जाता है।

10 sc chemical reactions and equations32 10 sc chemical reactions and equations33

Example: 5 :

जब silver chloride को धूप में रखा जाता है, तो यह silver metal तथा chlorine gas में decompose हो जाता है।

10 sc chemical reactions and equations34

Example: 6:

जब silver bromide को धूप में रखा जाता है, तो यह silver metal तथा bromine gas में decompose हो जाता है।

10 sc chemical reactions and equations35

Silver chloride तथा silver bromide के धूप में में रखने पर होने वाले decomposition reaction के कारण इसका उपयोग black and white photography में होता है। Photograph paper पर silver chloride या silver bromide की परत चढी होती है, जब इस paper को light में expose किया जाता है, तो क्लोरीन गैस या ब्रोमीन गैस उड जाता तथा बचा हुआ silver metal काले रंग का चिन्ह छोड्ता है, जिसके कारण paper पर photograph छप जाता है।

Back to 10-science-home

10-science-English

Reference: